Friday, September 28, 2007

डंक मारते स्टिंग ऑपरेशन...!


पुलित्ज़र ने जब पीत पत्रकारिता की नीव डाली होगी तो, ये नहीं सोचा होगा कि आज के दौर में यह इतनी डिमांडेबल और विवादास्पद हो जाएगी।


अब चर्चा करते हैं पीत पत्रकारिता यानी येलो जर्नालिज्म की, पहले इन्हें सिर्फ भंडाफोड़ या पोल खोल कहा जाता था। न्यूज टीवी के आने के बाद इन्हें स्टिंग ऑपरेशन कहा जाने लगा और देखिए कि इनकी मार भी बिच्छु के जहरीले डंक से कम साबित नहीं हुई। देश के साठ साल के इतिहास में इतने भंडाफोड़ नहीं हुए होंगे, जितने अब एक महीने में हो जाते हैं। स्टिंग ऑपरेशन अब टीवी जर्नलिजम की जान बन गए हैं और उनके निशाने पर माफिया, नेता और अफसरशाह ही नहीं हैं, आम लोग भी हैं।


लेकिन बहुत से लोगों को अब लगने लगा है कि बात जरूरत से आगे बढ़ रही है। खास तौर से उमा खुराना के मामले के बाद उन सवालों की अनदेखी करना नामुमकिन हो गया है, जो इधर कुछ अरसे से उठने लगे थे। कुल मिलाकर इन दिनों सबसे ज्यादा जोर स्टिंग ऑपरेशन का है, ऐसे में क्या औचित्य है इन स्टिंग ऑपरेशन का...! आपके सुझाव भी आमंत्रित हैं...?


Tuesday, September 25, 2007

टाइटैनिक की चाभी ७२ लाख में नीलाम

लंदन, २५ सितंबर। टाइटैनिक और उससे जुड़ी हर चीज बेशकीमती मानी जाती है इसका एक ताजा उदाहरण ये है कि लंदन में एक चाभी जो टाइटैनिक से जुड़ी थी क़रीब ७२ हजार रूपए में नीलाम हुयी है इसके बारे में कहा जाता है कि अगर ये चाभी टाइटैनिक में मौजूद होती तो शायद जहाज नहीं डूबता ।

this is the team work...chak de...

Johannesburg, Sept. 25 : Having made history by winning the inaugural Twenty20 World Cup after a dream final against arch rivals Pakistan, Indian skipper Mahendra Singh Dhoni attributed the victory to the team work and the desire to do well.
"Whatever is destined to happen will happen. But I believe, unless your do the required hard work you don't achieve it.
"In this competition, we played a few games that went down to the wire. But everyone who has done well in those crunch games, when it mattered, will relish his performance for the team cause," Dhoni said on Monday.