Thursday, April 23, 2009

जरा गौर फरमाएं...

...न जाने कितने लोगों के पास से गुजरते हुए यह संदेश आखिरकार मेरे मोबाइल तक आ पहुंचा, लेकिन मैने इसे आगे बढ़ाने की बजाय इस पर बहस चलाने का मन बनाया। हालांकि, मेरे विचार इसे इतर हैं और मै किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करता हूं। तो, इसे पढ़ें व इसके बारे में अपने विचार दें...

FICTIONAL CHARACTOR

Today... nothing for Amarnath। Supporting islamic terrorist is secularism, killing indians is patriotism। Babri masjid is issue, 100 hindu temples demolised is development। muslim die it is killing, hindu dies it fate. hindu should follow rules, muslim follow “NO RULE” policy. “Allah” is God, “Ram” is ckers. 5 muslims die in malegaon are important, 1000 died in other blast are crap. Reservations for muslims, blast for hindus. Godhara kand is accident, gujrat riots are preplanned. 15 percent muslims are human, 85 percent hindus are insects. malegaon blasts are only blasts, other blasts are diwali craker. Afzal guru is a patriot, Bhagat singh & Sadhvi are terrorists. SIMI, IM are social service organisations, RSS, VHP are terrorist organisations.

मेरे विचार ...

उपरोक्त के संबंध में मेरा मानना है कि हिंसा कोई भी करे, वो हिंसा ही है और इसे रोकने में भी हमारी भूमिका अहम होनी चाहिए। मैने एक बार ओशो का एक उद्धरण पढ़ा था, जिसमें कहा गया था, कि जब तक सीमाएं रहेंगी, तब तक हिंसा जारी रहेगी। इसका यही उपाय है कि हम उन सीमा रेखाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ें, जो हमने जाति, धर्म, समाज, संप्रदाय, गांव, शहर, राज्य, देश के रूप में अपने और अपनों के बीच खड़ी कर रखी हैं। इसके अलावा हमें राजनीतिज्ञों के बहकावे में न आकर अपने भीतर झांकना चाहिए, क्योंकि चाहें पांच मरें या पचास हजार... कीमत तो मानवता को ही चुकानी पड़ती है। अगर मनुष्यों के बीच भेदभाव खत्म हो जाए, तो संघर्ष अपने आप रुक जाएंगे और फिर न हथियार की आवश्यकता होगी और ना ही कहीं किसी प्रकार के ब्लास्ट होंगे। चलिए... आपका क्या कहना है?